पर्यटन को बढ़ा देने चंबा में हुआ माउंटेन बाइक एडवेंचर राइड का शुभारंभ

Saturday, Nov 13, 2021 - 02:48 PM (IST)

डलहौजी (शमशेर महाजन) : जिला चंबा में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जो चलो चंबा कार्यक्रम में शुरू किया गया है। उसी के तहत आज डलहौजी माउंटेन बाइक एडवेंचर राइड डलहौजी 2021 का शुभारंभ किया गया। जिसमें डलहौजी के नेहरू पार्क से देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए साइकिल राइडरों को हरी झंडी दिखाकर एसडीएम जगन ठाकुर ने रवाना किया। इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बताया कि जिला चंबा में डलहौजी सहित अन्य स्थानों पर पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से इस एडवेंचर राइड का आयोजन किया गया है, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए साइकिल राइडरों को डलहौजी से रवाना किया गया है। जो कि डायनकुंड, जोत व खज्जियार होते हुए वापिस डलहौजी पहुंचेंगे और देर शाम यहां पहुंचने पर इस कार्यक्रम का समापन उपायुक्त चंबा डीसी राणा करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा और भी कई गतिविधियां चलाई जा रही हैं जिनमें चमेरा लेक के तलेरू नामक स्थान पर 15 से18 नवंबर तक होने वाली ड्रैगन बोट रेसिंग और खजियार में होने वाली पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता मुख्य रहेंगी। इस अवसर पर उन्होंने इस साइकिल राइड को कामयाब बनाने के लिए विभिन्न संस्थाओं, स्कूलों व होटल एसोसिएशन का और विशेष रूप से यहां के युवाओं करण मोंगा और राहुल उप्मन्यू का आभार व्यक्त किया।
 

Content Writer

prashant sharma