मां-बेटे ने ऐसे लगाया ज्वैलर को चूना, लाखों के आभूषण लेकर हुए फरार

Friday, Oct 06, 2017 - 08:04 PM (IST)

परवाणु: धर्मपुर बाजार के आभूषण कारोबारी के साथ हुई धोखाधड़ी के खिलाफ पुलिस थाना धर्मपुर में मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति अपनी मां के साथ बहन की शादी के लिए ज्वैलरी खरीदने आया था और फर्जी चैक थमा गया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए व्यक्ति की तलाश शुरू कर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार देवराज पुत्र देव दत्त गांव शिल्लीबगी जाठयादेवी जिला शिमला का रहने वाला है। वह 15 सितम्बर को धर्मपुर बाजार के सुबाथू रोड पर स्थित आभूषण की दुकान पर पहुंचा। उस समय उसकी तथाकथित मां शांति देवी उसके साथ मौजूद थी। उन्होंने दुकान मालिक से लड़की की शादी के लिए आभूषण खरीदने की बात कही।

चैक पर हस्ताक्षर किसी और के खाता किसी और का
इस दौरान दुकानदार ने उक्त दोनों मां-बेटे को आभूषण दिखाए। दोनों ने लगभग 2,70,00 रुपए की ज्वैलरी खरीद कर उसका भुगतान चैक द्वारा किया। चैक पर शांति देवी के हस्ताक्षर थे। जब मालिक द्वारा चैक बैंक में लगाया गया तो बैंक ने चैक को कैश न होने की बात कही। इस पर कारोबारी के पूछने पर पता चला कि चैक पर हस्ताक्षर किसी और के हैं और खाता किसी और का है। इसके बाद ज्वैलर ने इस बारे में पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायत की। थाना प्रभारी धर्मपुर कमल चंद ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है व कार्रवाई की जा रही है।