नवरात्रों में अब तक 1 लाख श्रद्धालुओं ने किए मां नयना देवी के दर्शन

Friday, Mar 23, 2018 - 02:33 PM (IST)

नयनादेवी: विश्वविख्यात शक्तिपीठ नयना देवी में नवरात्रों के दौरान अब तक लगभग 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु माता के दर्शन कर चुके हैं। हालांकि प्रथम नवरात्रे के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है लेकिन आने वाले 7वें नवरात्रे और अष्टमी को श्रद्धालुओं की भीड़ बढऩे की संभावना है। पंजाब हिमाचल, हरियाणा व दिल्ली और यहां तक कि विदेशों से भी श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं, जो मंदिर में विदेशी मुद्रा के रूप में भी चढ़ावा चढ़ा रहे हैं।

मेला सुख-शांति से चल रहा
मेला अधिकारी अनिल चौहान ने बताया कि मेला सुख-शांति से चल रहा है। मंदिर न्यास के अधीक्षक रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि मंदिर न्यास को चौथे नवरात्रे के दिन चढ़ावे के रूप में 6,15,490 रुपए नकद, सोना 29 ग्राम 490 मिलीग्राम, चांदी 900 ग्राम तथा विदेशी मुद्रा में 40 पाऊंड इंगलैंड व 10 डॉलर यू.एस.ए. चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं।

Punjab Kesari