2 लाख श्रद्धालुओं ने किए मां नयनादेवी के दर्शन

Monday, Jul 31, 2017 - 03:15 PM (IST)

नयनादेवी : हिमाचल प्रदेश में विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में अष्टमी पूजन के लिए लगभग 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मां नयनादेवी के दरबार पहुंचे। श्री नयनादेवी में श्रावण अष्टमी मेलों के दौरान कई वर्षों के बाद इतनी ज्यादा भीड़ देखने को मिली। मां की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं को 5-6 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि इसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। आनंदपुर साहिब से लेकर कोलांबाला टोबा, श्री नयनादेवी तक श्रद्धालु ही श्रद्धालु हर तरफ  नजर आ रहे थे। हालांकि श्रद्धालुओं को बरसात की रिमझिम फुहारों ने काफी राहत प्रदान की। भीड़ को देखते हुए जिला बिलासपुर से पूरा प्रशासनिक अमला श्री नयनादेवी पहुंचा जिनमें डी.सी. ऋग्वेद ठाकुर ने श्री नयनादेवी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


 
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दिन-रात डटे रहे पुलिस वाले 

मेला अधिकारी विनय कुमार, मेला पुलिस अधिकारी कुलदीप राणा, सहायक मेला अधिकारी चेत सिंह व मंदिर अधिकारी मदन सिंह चंदेल के अलावा डी.एस.पी. नयनादेवी बलदेव दत्त श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दिन-रात डटे रहे। शिविर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. ऋषि टंडन की अगुवाई में पैरामैडीकल टीम ने तत्परता से कार्य किया और बाहरी राज्यों से लंगर समितियों के सदस्यों, पुलिस, सरकारी कर्मचारियों, महिला पुलिस कर्मियों, होमगार्ड तथा स्वयंसेवी संस्थाओं सहित 76 लोगों ने रक्तदान किया। सिंदौड़ जिला संगरूर पंजाब के 61 वर्षीय कृष्ण लाल ने छठी बार और वैल्फेयर ट्रस्ट लुधियाना के अर्जुन छाबड़ा ने 16वीं बार रक्तदान किया। वहीं ए.डी.एम. विनय कुमार ने बताया कि घवांडल में निर्धारित रेट के साइन बोर्ड पार्किंग के आसपास लगा दिए गए हैं। मौके पर जाकर निर्धारित रेट से ज्यादा वसूली जा रही राशि को कुछ वाहन मालिकों को ठेकेदार से वापस लौटाया गया है तथा पार्किंग के सामने अनधिकृत रूप से चलाई जा रही पार्किंग को वहां से हटा दिया गया है।