महाशिवरात्रि पर्व पर मां-बेटी को भांग का प्रसाद खाना पड़ा महंगा

Monday, Mar 04, 2019 - 09:58 PM (IST)

नाहन: महाशिवरात्रि पर्व पर भांग के पकौड़े व पेय पदार्थों का सेवन करना मां-बेटी को भारी पड़ गया। इसके बाद तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें मैडीकल कॉलेज नाहन में लाया गया, जहां आपातकालीन वार्ड में इलाज के बाद उनकी छुट्टी की गई। उधर, मां- बेटी की हालत बिगड़ती देख परिजनों के पांव तले जमीन खिसक गई थी। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में पहुंचाया गया।

मां-बेटी की हालत खतरे से बाहर

मैडीकल कॉलेज के ए.एस.एम.ओ. डा. सुनील कक्कड़ ने बताया कि मां-बेटी जिन्होंने भांग का अधिक सेवन किया था, अस्पताल लाया गया था, जहां उनका इलाज किया गया। दोनों खतरे से बाहर हैं। वहीं भांग की खेती आदि पर पुलिस की भी पैनी नजर रहती है, ऐसे में सवाल उठता है कि शिवरात्रि पर्व के दौरान इतनी अधिक मात्रा में भांग कहां से मिल जाती है।

Vijay