मिलिट्री स्टेशन पालमपुर पहुंची शहीद नायक अरविंद कुमार की पार्थिव देह, कल होगी अंत्येष्टि

Saturday, May 06, 2023 - 10:08 PM (IST)

पालमपुर/डरोह (भृगु): राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए सुलह विधानसभा क्षेत्र के मरूहूं पंचायत के चटियाला सूरी गांव के नायक अरविंद कुमार की पार्थिव देह शनिवार देर सायं पालमपुर पहुंच गई है। उधमपुर से सड़क मार्ग से शहीद की पार्थिव देह को पहले जम्मू लाया गया, जहां श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात सड़क मार्ग से ही पार्थिव देह को पालमपुर लाया गया। शहीद अरविंद कुमार की पार्थिव देह को मिलिट्री स्टेशन पालमपुर में रखा गया है जहां सेना के बड़े अधिकारी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे उसके बाद रविवार सुबह शहीद की पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

निढाल पड़े पिता को नहीं पता कि बेटा शहीद हो गया है
वहीं अरविंद कुमार के पिता को नहीं पता है कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है। पिता उज्ज्वल सिंह घर के एक कौने में निढाल पड़े  हैं। वह घर पर आने जाने वाले हर आदमी को एकटक लगाकर देख रहे हैं। शहीद अरविंद के पिता उज्ज्वल सिंह लोक निर्माण विभाग में कार्य करते थे। करीब 8 साल पहले वह सेवानिवृत्त हो गए थे। सेवानिवृत्ति के 2 वर्षों के भीतर ही वह अपना मानसिक संतुलन खो वैठे और उनकी याददाश्त चली गई है। अरविंद ने अपने पिता के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी ओर सेना के कई अस्पतालों में उनका इलाज करवाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उनकी टांग में एक घाव भी है जो लंबे समय से ठीक नहीं हो रहा है।

शहीद की पत्नी को नहीं कोई सुध, बेटियां कर रहीं पिता का इंतजार
उधर, शहीद की माता निर्मला देवी कभी अपने पति उज्ज्वल को निहार रही हैं तो कभी बेटे की शहादत पर रो रही हैं और कभी अपनी बहू बिंदु को हौसला दे रही हैं तो कभी नन्हीं दोनों पोतियों को दुलार रही हैं। बीते 2 दिन से यही क्रम चल रहा है। वहीं शहीद की पत्नी बिंदु देवी को भी कोई सुध नहीं है। उसे समझ ही नहीं आ रहा है कि उसके पति शहीद हो गए हैं वह बार-बार दोनों बेटियों को समझा रही है कि उनके पापा नौकरी करने गए हैं और वह उनके लिए नए-नए कपड़े व खाने का सामान लेकर आएंगे। शनिवार को सारा दिन यही क्रम चलता रहा। पूरे गांव में महिलाओं के रोने से माहौल गमगीन है।

एसडीएम धीरा ने परिजनों को सौंपा सहायता राशि का चैक
उधर, शनिवार को सलीम आजम एसडीएम धीरा शहीद अरविंद कुमार के घर पहुंचे और परिवारजनों से संवेदना प्रकट की। उन्होंने सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए सहायता राशि का चैक शहीद के परिवार को सौंपा। सलीम आजम ने शहीद जवान के अंतिम संस्कार संबंधी सभी तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान सरला देवी सहित पंचायत के अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay