शोभला साथी ट्रस्ट के मेडिकल कैम्प में 800 से ज्यादा मरीजों की हुई जांच

Sunday, Nov 25, 2018 - 04:28 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर) : कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में शोभला साथी ट्रस्ट द्वारा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैम्प में मणिकर्ण घाटी की पंचायतो के प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने भाग लिया। वही, कैम्प में 800 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान मरीजों को चश्मे और कान की मशीनें भी बांटी गई। कुछ मरीजो की बीमारी को देखते हुए उन्हें शिमला व चंडीगढ़ के लिए भी रैफर किया गया। मेडिकल कैम्प में पहुंचे कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर इस ट्रस्ट की स्थापना की है और जल्द ही ऐसे मेडिकल कैम्प अन्य जगहों पर भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कैम्प के दौरान जिन मरीजों को रैफर किया गया है। उनका भी ट्रस्ट के माध्यम से मुफ्त इलाज किया जाएगा और भविष्य में भी डॉक्टरों की सहायता से घर द्वार पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान 14 होनहार छात्रों को छात्रवृत्ति भी दी गई। ताकि उन्हें आगे उच्च शिक्षा ग्रहण करने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

kirti