HC के आदेश पर कुल्लू में 50 से अधिक होटलों पर होगी कार्रवाई

Wednesday, Nov 21, 2018 - 03:24 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): हाईकोर्ट के आदेश पर जिला कुल्लू की पार्वती घाटी में 50 से अधिक होटलों पर इसी महीने के अंत में कार्रवाई होगी। दिसम्बर माह के पहले सप्ताह में भी कार्रवाई का क्रम चलता रहेगा। इन होटलों का संयुक्त निरीक्षण होगा और इसके लिए टीमें गठित की जा रही हैं। प्रशासन के साथ पुलिस और अन्य संबंधित महकमों के अधिकारी व कर्मचारी इन टीमों में शामिल रहेंगे। एस.डी.एम. की देखरेख में होने वाली कार्रवाई में संयुक्त निरीक्षण के बाद कई होटलों को सील भी किया जा सकता है। हाईकोर्ट के आदेशों पर हो रही इस कार्रवाई की जद्द में पूर्व में भी कई होटल, गैस्ट हाऊस, होम स्टे व व्यापारिक प्रतिष्ठान आ चुके हैं। दस्तावेज पूरे करने पर कई होटलों की सील खोल भी दी गई है। 

करीब 55 होटल हैं अभी सील
पार्वती घाटी व आसपास के क्षेत्र में करीब 55 होटल अभी सील पड़े हुए हैं। इस वजह से इन होटलों में कारोबार भी शून्य है। इन होटलों के मालिक संबंधित दस्तावेज पूरे नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में इनके लिए इन होटलों व तमाम कारोबार को वैध दर्शाना चुनौती बना हुआ है। कई भवन ऐसे हैं जो नींव से लेकर छत तक अवैध हैं और इन्हें किस प्रकार से वैध दर्शाया जाए, यह बड़ी मुश्किल कइयों के सामने खड़ी है।

Ekta