सिरमौर में डेंगू के अब तक सामने आए 400 से ज्यादा मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Saturday, Oct 22, 2022 - 06:51 PM (IST)

नाहन (दलीप): सिरमौर जिला में डेंगू के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग द्वारा जिले के संवेदनशील इलाकों में फॉगिंग करवाई जा रही है, वहीं लोगों को भी डेंगू की रोकथाम बारे जागरूक भी किया जा रहा है। सीएमओ डॉ. अजय पाठक ने जानकारी दी कि जिला में रोजाना 25 से 30 मामले डेंगू के सामने आ रहे हैं जबकि वर्तमान में अभी तक 400 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा डेंगू के मामलों में गिरावट दर्ज अवश्य की गई है लेकिन अभी भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें क्योंकि इसमें मच्छर पैदा होने से सबसे ज्यादा डेंगू फैलने की संभावना रहती है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में लोगों को पूरे कपड़े पहनने की आवश्यकता रहती है ताकि मच्छरों के काटने से बचाव हो सके।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay