‘अग्निवीर’ भर्ती के लिए कांगड़ा-चम्बा के 30 हजार से अधिक युवाओं ने किया आवेदन

Saturday, Jul 23, 2022 - 12:07 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती के लिए कांगड़ा तथा चम्बा जिले के 30 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। आवेदन प्रक्रिया अभी भी जारी है। भर्ती रैली 11 से 24 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी। डीसी डाॅ. निपुण जिंदल ने भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में कहा कि भर्ती रैली के प्रबंधों के लिए एसडीएम पालमपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि कानून व्यवस्था के लिए डीएसपी पालमपुर को आवश्यक कदम उठाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती रैली के दौरान एचआरटीसी को भी अतिरिक्त बसें चलाने के लिए कहा गया है। भर्ती कार्यालय पालमपुर के निदेशक कर्नल राजीव रंजन ने कहा कि यह रैली अग्निवीर सैनिक जीडी, क्लर्क स्टोर कीपर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए आयोजित होगी। आईटीआई उत्तीर्ण युवा तकनीकी श्रेणी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay