वन रक्षकों के 384 पदों के लिए 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने दी लिखित परीक्षा

punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 10:30 PM (IST)

शिमला (देवेंद्र): हिमाचल प्रदेश में वन विभाग को दिसम्बर महीने में 384 नए वन रक्षक (फोरैस्ट गार्ड) मिलेंगे। इनके चयन के लिए रविवार को प्रदेश के अलग-अलग केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 30,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। डाॅ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी द्वारा वन रक्षकों की लिखित परीक्षा ली गई। विश्वविद्यालय द्वारा जल्द इनके रिजल्ट का आकलन किया जाएगा। इसके बाद 15 अंकों का पर्सनल टैस्ट होगा, जिसमें अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि वन रक्षकों के 384 पदों के लिए 1.70 लाख से अधिक आवेदन वन विभाग को प्राप्त हुए थे। इन बेरोजगारों ने अलग-अलग सर्कल स्तर पर पहले फिटनैस टैस्ट दिया। फिटनैस टैस्ट 31,600 अभ्यर्थियों ने पास किया। इनमें से अधिकतर ने रविवार को लिखित परीक्षा दी है। वन विभाग के प्रधान मुख्य अरण्यपाल अजय श्रीवास्तव ने बताया कि दिसम्बर के पहले सप्ताह तक इन्हें नियुक्ति दे दी जाएगी। उसके बाद वन विभाग में फोरैस्ट गार्ड की कमी पूरी हो जाएगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News