स्कूलों में 10 हजार से ज्यादा पद खाली

Friday, Jun 15, 2018 - 09:30 AM (IST)

शिमला : प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के 10 हजार से ज्यादा पद खाली चल रहें हैं, ऐसे में बिना शिक्षकों के स्कूलों के अच्छे परिणाम कैसे आएंगे। मौजूदा समय में स्कूलों में सबसे ज्यादा  टी.जी.टी. और सी.एंड वी. शिक्षकों के पद खाली हैं। सूत्रों की मानें तो हाल ही में खाली पदों को लेकर विभाग को जिलों से जो डाटा मिला है। उसके मुताबिक प्रदेश के स्कूलों में लगभग 10,034 पद खाली हैं। इनमें टी.जी.टी. के 2504,  सी.एंड वी. के 5560, पी.जी.टी. के1820 व स्कूल प्रधानाचार्य के 150 पद खाली चल रहे हैं। प्रदेश के मिडल व सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में ये पद खाली चल रहे हैं।  इसके अलावा प्राथमिक स्कूलों में भी जे.बी.टी के सैंकडों पद खाली चल रहे हैं। कई स्कूलों में तो एक शिक्षक के सहारे भी स्कूल चल रहे हैं। शिक्षकों की कमी के कारण ही प्राथमिक स्कूलों में छात्रों की इनरोलमैंट कम हुई है। एस.सी.ई.आर.टी. द्वारा करवाए गए सर्वे में भी शिक्षकों की कमी के कारण स्कूलों में बच्चों की इनरोलमैंट कम होने की बात सामने आई थी। 


स्कूलों में हो रहा शिक्षकों का युक्तिकरण 
हालांकि स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार शिक्षकों का युक्तिकरण कर रही है, ऐसे में छात्रों की संख्या के आधार पर शिक्षक लगाए जाएंगे लेकिन जो पद खाली चल रहे हैं, उन्हें सरकार को समय पर भरना होगा, तभी स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर हो पाएगी। हालांकि इस दौरान टी.जी.टी. के खाली चल रहे पदों को बैचवाइज भर्ती से भरा जा रहा है लेकिन ये पर्याप्त नहीं हैं। जितने पद खाली चल रहें, सरकार उनसे कहीं गुणा कम पद भर रही है। सूत्रों की मानें तो प्रमोशन कोटे के तहत भी अभी पिछला बैकलॉग है, जिस पर अभी तक विभाग ने कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की है। इसके अलावा भी इस बार टी.जी.टी., सी.एंड वी व पी. जी. टी. के पदों पर शिक्षकों को प्रमोशन नहीं दी गई है।

kirti