भोग कार्यक्रम में ज्यादा लोग बुलाना पड़ा महंगा, प्रशासन ने किया 5 हजार जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 03:50 PM (IST)

इंदौरा (ब्यूरो) : सरकार व प्रशासन भले ही कोरोना महामारी से निपटने हेतु कई तरह के दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों को इसकी जरा भी परवाह नजर नहीं आती और लोग नियमों को तोड़ने से कवरेज नहीं कर रहे। ऐसा ही एक मामला उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत तमोता में पेश आया। जहां एक परिवार द्वारा अपने परिजन की मृत्यु के 13 दिन पूरे होने पर भोग कार्यक्रम रखा हुआ था जिसमें सरकार द्वारा निर्धारित संख्या से कहीं अधिक लोग शामिल थे। इसकी सूचना प्रशासन को मिलते ही तहसीलदार इंदौरा विमला वर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक व पुलिस टीम ने मौका पर दबिश दी। टीम के वहाँ पहुंचते ही आए हुए सभी परिजन मुँह छिपाते नजर आए और बिना देरी किए अपने-अपने घरों को वापस निकलने में ही गनीमत समझी। इस पर नियमों की उल्लंघना करने पर परिवार को मौका पर ही 5 हजार रुपए जुर्माना किया गया। तहसीलदार विमला वर्मा ने बताया कि कोरोना नियमों की अवहेलना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News