अधिक किराया वसूलने पर व्यापारियों ने घेरा नगर परिषद कार्यालय

Tuesday, Mar 26, 2019 - 04:30 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): पांवटा साहिब के होला मोहल्ला में बाहरी राज्यों से आए व्यापारियों ने दुकानों का किराया अधिक वसूलने पर नगर परिषद कार्यालय का घेराव कर ठेकेदार के विरुद्ध रोष प्रकट किया। ई.ओ. के आश्वासन के बाद व्यापारी काम पर लौटे। पांवटा साहिब होला महोल्ला में दुकानें लगाने वाले यू.पी. के व्यापारी अली मोहम्मद, मोहम्मद सलीम, तबरेज अंसारी, इंतजार, शाहनवाज, धर्म सिंह व पिंटू आदि ने बताया कि मेले में दुकानें लगाने के लिए ठेकेदार मनमर्जी से किराया वसूल रहा है।

उन्होंने बताया कि 2018 में जिस प्लाट का किराया 2 हजार रुपए था उसका किराया ठेकेदार 10 हजार से 12 हजार रुपए वसूल रहा है। इतना ही नहीं ठेकेदार इसकी रसीद भी नहीं दे रहा है जिससे गुस्साए व्यापारियों ने नगर परिषद कार्यालय का घेराव कर ठेकेदार का विरोध किया। इसके बाद नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एस.एस. नेगी ने व्यापारियों से बात कर शांत करवाया और आश्वासन दिया कि ठेकेदार से बात कर निर्धारित किराया लिया जाएगा। इस आश्वासन केबाद व्यापारी काम पर लौटे। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एस.एस. नेगी ने बताया कि व्यापारियों को आश्वासन दिया गया है कि निर्धारित किराया लिया जाएगा, साथ ही ठेकेदार को निर्धारित किराए लेने को कहा गया है।

Ekta