हिमाचल में इस तारीख से बिगड़ेंगे मौसम के मिजाज, होगी भारी बारिश

Thursday, Jun 14, 2018 - 01:01 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम के मिजाज बदलने के आसार दिख रहे हैं। क्योंकि मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में शुक्रवार से बारिश और तूफान चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 16 और 17 जून को मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अंधड़ के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दरअसल पूरे प्रदेश में 19 जून तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। बताया जा रहा है कि बुधवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा। अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा  के लोगों का भारी गर्मी के कारण जीना मुश्किल हो गया है। ऊना में अधिकतम तापमान 43.4, बिलासपुर में 39.4, कांगड़ा में 39.0, हमीरपुर में 38.4, चंबा में 38 डिग्री रिकॉर्ड किया।

kirti