हिमाचल में इस दिन सक्रिय होगा मानसून, 2 दिन भारी बारिश व तूफान की चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 11:42 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में 5 जुलाई से मानसून पूरी तरह से सक्रिय होगा। मौसम विभाग ने 5 और 6 जुलाई को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ आंधी व तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार और शनिवार को भी प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं। 8 जुलाई तक प्रदेश में मौसम के तेवर इसी प्रकार बने रहेंगे। मध्यम व दूर-दराज के क्षेत्रों में बारिश का क्रम जारी रहेगा।

वीरवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ  रहा। जिला कांगड़ा के अधिकतर क्षेत्रों में कई जगह तेज हवा तो कहीं बारिश दर्ज की गई। धर्मशाला में 29 मिलीमीटर के करीब बारिश दर्ज की गई। बीते 22 जून से चंडीगढ़, शिमला, भुंतर मार्ग पर शुरू हुई हैली टैक्सी सेवा वीरवार को मौसम खराब रहने की वजह से प्रभावित रही। शिमला और धर्मशाला के बीच होने वाली उड़ानें भी रद्द करनी पड़ीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News