हिमाचल में एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून, 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी

Sunday, Aug 19, 2018 - 06:26 PM (IST)

पालमपुर: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मानसून रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विज्ञान विभाग ने 22 तथा 23 अगस्त को प्रदेश के निचले तथा मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में पिछले 3 दिनों से मानसून सामान्य रहा है। यद्यपि कांगड़ा जनपद में कुछेक स्थानों पर पिछले 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई है। गत सप्ताह मानसून की बारिश ने प्रदेश में अनेक स्थानों पर तबाही मचाई तथा अनेक सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए वहीं पेयजल योजनाओं के साथ साथ विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई। यद्यपि मानसून में से राहत मिलने पर राहत कार्य को तेजी से सिरे चढ़ाया जा रहा है परंतु एक बार फिर मौसम के करवट लेने की संभावना जताई गई है।

धर्मशाला में सबसे अधिक बारिश दर्ज
राज्य में गत 24 घंटों की अवधि में धर्मशाला में सबसे अधिक 91.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई जबकि कांगड़ा में 49.5, पालमपुर में 42.4 गग्गल में 49, जोगिंद्र गर में 45, सुजानपुर टीहरा में 40, बैजनाथ में 37, नगरोटा सूरियां में 32, गुलेर में 16 व मनाली में 11 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में न्यूनतम तथा अधिकतम तापमान सामान्य रहे। मौसम विज्ञान विभाग ने 22 व 23 अगस्त को प्रदेश के निचले तथा मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछेक स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है वहीं 22 अगस्त से प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान भी लगाया गया है।

Vijay