बंदरों के झुंड ने दुकानदार पर किया हमला, दर्दनाक मौत

Friday, Aug 11, 2017 - 06:17 PM (IST)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में आतंक का पर्याय बन चुके बंदर अब लोगों की जान पर भी भारी पडऩे लगे हैं। मामला है मंडी जिला के अंतर्गत आती पैलेस कालोनी का, जहां बंदरों के झुंड ने एक वृद्ध दुकानदार पर हमला कर उसकी जान ले ली। मृतक की पहचान अमरजीत सिंह (62) के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शी सुखदेव सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे उक्त बुजुर्ग व्यक्ति अपनी दुकान पर जा रहा था तो रास्ते में उस पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया।



बंदरों के हमले से बचने के लिए वह भागा लेकिन संकरी गली होने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह सिर के बल नीचे गिर गया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने बुजुर्ग के शव को जोनल अस्पताल मंडी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उक्त बुजुर्ग की शहर में घड़ी की दुकान है। एस.एच.ओ. सदर सुनील कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया है।