मनी लॉन्ड्रिंग मामला: कोर्ट में पेश विक्रमादित्य, 22 अक्टूबर को होगी आरोपों पर बहस

Wednesday, Sep 19, 2018 - 12:42 PM (IST)

नई दिल्ली/शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में सुनवाई टल गई है। बुधवार को विक्रमादित्य सिंह पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह, विक्रमादित्य सिंह और अन्य के खिलाफ आरोपों पर बहस के लिए 22 अक्टूबर की तारीख तय की। बता दें कि इस मामले में पिछली 20 अगस्त को कोर्ट ने वीरभद्र सिंह के बेटे को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी थी। साथ ही उन्हें 19 सितंबर को कोर्ट के समक्ष पेश होने को कहा था। 21 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वीरभद्र के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। 

21 जुलाई को ईडी ने दाखिल किया था आरोप-पत्र
विक्रमादित्य व अन्य के खिलाफ विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार की अदालत में ईडी ने 21 जुलाई को आरोप-पत्र दाखिल किया था। इसमें कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए वीरभद्र सिंह ने गैरकानूनी तरीके से 10 करोड़ की संपत्ति अर्जित की, जोकि उनकी आय से अधिक थी। इस मामले में वीरभद्र सिंह के एलआईसी एजेंट आनंद चौहान को पटियाला हाउस कोर्ट ने पिछले 2 जनवरी को जमानत दे दी थी। 30 नवंबर 2017 को कोर्ट ने वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी को सुनवाई के लिए व्यक्तिगत पेशी से हमेशा के लिए छूट दे दी थी। कोर्ट ने दोनों को निर्देश दिया था कि वे आरोप तय होने के बाद कोर्ट में पेश हों। 

Ekta