मनी लॉन्ड्रिंग केस: पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए वीरभद्र, 17 मई को अगली सुनवाई

Wednesday, Apr 25, 2018 - 12:12 PM (IST)

नई दिल्ली/शिमला: हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में दस्तावेजों की जांच हुई। इस दौरान पूर्व सीएम कोर्ट में ही मौजूद रहे। बताया जाता है कि अब मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगी। 


उल्लेखनीय है कि साल 2015 में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत वीरभद्र के खिलाफ ये मामला दर्ज किया था। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व सीएम सहित उनके परिवार के खिलाफ अपनी धनशोधन जांच के सिलसिले में पिछले वर्ष 5.6 करोड़ रुपए कीमत की संपत्ति भी जब्त की थी। फाइल की गई चार्जशीट में वीरभद्र की पत्नी प्रतिभा सिंह के अलावा, अन्य 6 लोग भी शामिल हैं। 
 

Ekta