नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला पहुंचा महामहिम के दरबार, भाजपा नेता ने सौंपा ज्ञापन

Sunday, Jul 16, 2017 - 05:18 PM (IST)

बिलासपुर: घुमारवीं उपमंडल के तहत पडऩे वालेदेहलवी गांव में एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की निष्पक्ष जांच न होने और स्थानीय प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार की किसी प्रकार की सहायता न करने का मामला अब महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत के दरबार में पहुंच गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने इस बाबत एक ज्ञापन राज्यपाल को शिमला में सौंपा। ज्ञापन में महेंद्र धर्माणी ने कहा कि पीड़ित परिवार पर आरोपी के परिवार द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी एक साधन संपन्न परिवार से संबंधित है तथा इस मामले को रफा-दफा करने के लिए राजनीतिक दबाव भी बनाया जा रहा है। आरोपी का बेटा सत्ताधारी दल से संबंधित है। 

पीड़िता की माता को थाने बुला कर डाला मानसिक दबाव
राजनीतिक दबाव के चलते पीड़िता की माता को स्थानीय थाने में बुलाया गया था तथा उस पर मानसिक दबाव डाला गया। उन्होंने बताया कि इस घटना को हुए काफी समय बीत चुका है तथा न्याय न मिलने के कारण पीड़ित परिवार बहुत सहमा हुआ है। उन्होंने बताया कि महामहिम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस बारे में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाएंगे। इसके बाद महेंद्र धर्माणी ने नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल को भी इस बाबत एक ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें पीड़िता को न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए भाजपा स्थानीय जनता के सहयोग से हरसंभव कोशिश करेगी और यदि जरूरत पड़ी तो संघर्ष करने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा।