देश के लिए खेलना है बेंगलुरु बुल्स के मोहिंद्र का सपना

Sunday, Jun 03, 2018 - 11:31 PM (IST)

मंडी: क्रिकेट की चकाचौंध के बीच गांव की मिट्टी से जुड़ा कबड्डी का खेल भी अब युवाओं को नाम व शोहरत के साथ-साथ पैसा भी दिलवा रहा है। मंडी जिला के छोटे से गांव मलवाणा में साधारण किसान परिवार में जन्मा मोहिंद्र ठाकुर आज कबड्डी का स्टार खिलाड़ी बन चुका है। हाल ही में मोहिंद्र को प्रो. कबड्डी लीग के लिए बेंगलुरु बुल्स की ओर से 40 लाख रुपए में खरीदा है।

मोहिंद्र ठाकुर मंडी जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर भडयाल पंचायत के मलवाणा गांव निवासी मोहन लाल का पुत्र है। कबड्डी के खेल के दम पर ही मोहिंद्र को भारतीय सेना में भर्ती होने का मौका मिला। 2015 में वे नासिक में ऑर्टलरी में शामिल हुए और सर्विसिज की टीम के सदस्य बने। मोहिंद्र का कहना है कि उनका अगला लक्ष्य देश की टीम में खेलना है।

Vijay