मोदी आए मगर हिमाचल की झोली खाली, नहीं हुई कोई नई घोषणा

Thursday, Apr 27, 2017 - 03:38 PM (IST)

शिमला: प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का राजधानी शिमला पहली बार आए, मगर प्रदेश की झोली खाली रह गई। मोदी ने अपने भाषण में हिमाचल प्रदेश के साथ लगाव तो दिखाया लेकिन कोई भी नई घोषणा नहीं की। उनके इस दौरे से प्रदेश को कई सौगातें मिलने की उम्मीद थी मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।


1. उम्मीद की जा रही थी कि हिमाचल में नए टूरिस्ट सर्किट बनाने के साथ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोई नई घोषणा हो सकती है मगर इस पर कुछ नहीं हुआ।
2. हिमाचली सेब को बचाने के लिए विदेशी सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने की मांग की जा रही है लेकिन भाषण खत्म होते-होते ये उम्मीद भी टूट गई। 
3. लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम ने सेब की पैदावार बढ़ाने के लिए विशेष नीति बनाने का जो वादा किया था, वह आज भी अधूरा है। मोदी ने अपने भाषण में इस पर कुछ नहीं कहा।
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला आकर हवाई अड्डे जुब्बड़हट्टी पर सस्ती हवाई सेवा ‘उड़ान’ का शुभारंभ किया। इसके अलावा बिलासपुर के बंदला में बनने वाले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का भी यहीं से शिलान्यास किया।