मोदी की रैली पर कांग्रेस का तंज, करोड़ों खर्चने के बाद भी बीजेपी नहीं जुटा पाई भीड़

Wednesday, Oct 04, 2017 - 10:22 AM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा करोड़ों खर्चने के बाद भी भीड़ नहीं जुटा पाई है। हिमाचल कांग्रेस ने कहा कि मोदी ने पहले भी जनता को सपने दिखाए थे, उस पर भी उन्होंने स्थिति स्पष्ट नहीं की। कांग्रेस ने आरोप लगा या कि जहां तक एम्स की बात है, यह पिछली यूपीए सरकार की है। उन्होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल में देश के राज्यों में एम्स खोलने की बात कही थी। बताया जाता है कि पीएम ने मंडी में भी लोकसभा चुनाव के दौरान जनता से कई वायदे किए थे लेकिन आज तक कोई भी पूरा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री सिर्फ केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा की तारीफ करते रहे।  


प्रधानमंत्री नहीं ला पाए हिमाचल के लिए कोई पैकेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर कांग्रेस ने कई आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के महासचिव संदीप सांख्यान ने कहा कि रैली में हिमाचल के लोगों के लिए स्थिति साफ नहीं हो पाई। इसके अलावा प्रदेश के लोगों को पीएम से बड़ी उम्मीदें थी कि वह प्रदेश के लिए कोई बड़ा तोहफा दे सकते हैं। मगर लोगों की यह उम्मीद भी पूरी नहीं हो पाई। उन्होंने प्रदेश के किसानों और बागवानों के लिए भी कोई बड़ा घोषणा नहीं की।