मोदी के म्यांमार दौरे से फिर सुर्खियों में आया हिमाचल

Thursday, Sep 07, 2017 - 09:19 AM (IST)

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के म्यांमार दौरे से एक बार फिर हिमाचल प्रदेश सुर्खियों में आया है। उन्होंने इस बार म्यांमार स्टेट काऊंसलर डाव आंग सान सू की को भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला में उनकी तरफ से मई, 1986 में प्रस्तुत किया शोध पत्र भेंट किया। इस शोध का शीर्षक दि ग्रोथ एंड डिवैल्पमैंट ऑफ बर्मीस एंड इंडियन इंटैक्चुअल ट्रडिशन्स अंडर कोलोनिएलिज: ए कम्पेरेटिव स्टडी है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमरीका और इसराईल दौरे के दौरान भी हिमाचल प्रदेश से जुड़े उपहार और टोपी को लेकर सुर्खियों में आए थे। 


प्रधानमंत्री अपनी विदेश यात्रा के दौरान सुर्खियों में आए हैं
अमरीका यात्रा के दौरान मोदी ने हिमाचली उत्पादों को वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उनकी धर्मपत्नी मेलानिया ट्रंप को भेंट किया था। इसमें उन्होंने हिमाचली कारीगरों के हाथों से बनी शॉल के साथ यहां पर बनाए गए चांदी के कंगन और कांगड़ा की प्रसिद्ध चाय व शहद को भेंट किया था। इसके बाद नरेंद्र मोदी अपनी इसराईल यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ जब होलोकॉस्ट संग्रहालय गए तो उस समय वह हिमाचली टोपी में नजर आए। प्रधानमंत्री के इस आचरण का प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं ने स्वागत करके उनकी जमकर तारीफ भी की थी। अब अमरीका और इसराईल के बाद म्यांमार में तीसरा मौका है, जब प्रधानमंत्री अपनी विदेश यात्रा के दौरान सुर्खियों में आए हैं।