मोदी लहर में हारे चुनाव, अब जनता दोहराएगी मेरी जीत का रिकार्ड : राणा

Wednesday, Feb 22, 2017 - 05:57 PM (IST)

घुमारवीं: आपदा प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि समाज सेवा के रास्ते से राजनीति में भाजपा से पर्दापण और उसके बाद दूसरी पारी कांग्रेस से है। राजेंद्र राणा ने कहा कि वह राजनीति के मायने बदलने के लिए ही इस क्षेत्र में आए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे साथ जुड़े हुए तमाम कार्यकर्ताओं को भी यही सिखाता हूं कि हमें राजनीति के अर्थ सामाजिक जन-जीवन के समाधान से जोडऩे हैं न कि व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्धी से। उन्होंने कहा कि मुझे सुजानपुर की जनता अपने परिवार के सदस्य के रूप में समझती है और मुझे बगैर किसी जाति, धर्म व संप्रदाय या क्षेत्र के जो भी व्यक्ति अपने काम की जिम्मेदारी सौंपता है तो मैं भी उसे अपना निजी काम व दायित्व समझकर पूरा करता हूं। 

विधायक पद छोड़कर कोई गलती नहीं की
राजेंद्र राणा ने कहा कि विधायक पद छोड़कर मैंने कोई गलती नहीं की। वीरभद्र सिंह ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडऩे की ताकत महसूस की होगी तभी उन्होंने मुझे प्रेरित किया और अपना आशीर्वाद भी दिया। मेरी व मेरी पत्नी की हार का कारण मोदी लहर थी। उन्होंने एक सवाल का जबाव देते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह अगर सुजानपुर से चुनाव लडऩा चाहें तो इसके लिए उनका स्वागत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में पिछले 4 सालों में बेहिसाब विकास हुआ है। इस बार के चुनावों में भाजपा को मिलने वाली हार में प्रदेश में बड़े प्रभाव वाले नेताओं का राजनीति करियर भी खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह 7वीं बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे।