मोदी सरकार अंत्योदय की भावना को दे रही प्राथमिकता : शांता

Sunday, Sep 02, 2018 - 12:30 PM (IST)

धर्मशाला : सांसद शांता कुमार ने कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभावी नेतृत्व में अंत्योदय की भावना को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास को सच्चा विकास बताते हुए कहा कि सरकार यह तय बना रही है कि योजनाएं गरीबों के लिए बनाई जाएं और उनका सही कार्यान्वयन हो। उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमैंट्स बैंक (आई.पी.पी.बी.) की शुरूआत भी इसी कड़ी में उठाया गया प्रगतिशील कदम है। शांता कुमार ने शनिवार को धर्मशाला में इंडिया पोस्ट पेमैंट्स बैंक के जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यह विचार व्यक्त किए। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर विशिष्ट मेहमान के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। शांता कुमार ने इंडिया पोस्ट पेमैंट्स बैंक की धर्मशाला शाखा का शुभांरभ भी किया एवं खाताधारकों को ‘क्यू आर’ कार्ड वितरित किए। उन्होंने इस मौके विभाग द्वारा तैयार विशेष आवरण का अनावरण भी किया।

kirti