मोदी सरकार ने जनादेश का अपमान किया: राजेंद्र राणा

Monday, May 03, 2021 - 05:18 PM (IST)

हमीरपुर : सुजानपुर के विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा है कि देश की जनता ने लगातार दूसरी बार  रिकॉर्ड जनादेश मोदी सरकार को दिया था लेकिन मोदी सरकार ने उस जनादेश की लाज नहीं रखी और अपने राजनीतिक स्वार्थ में अंधे होकर जनता को ईश्वर भरोसे छोड़ दिया। आज यहां जारी एक बयान में राणा ने कहा कि अगर अपनी मजबूत इच्छाशक्ति दिखाकर मोदी सरकार ने आम आदमी के हितों को प्राथमिकता देते हुए देश में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया होता तो आज कोरोना महामारी की इस घड़ी में देश में त्राहि-त्राहि नहीं मचती और भारत को दुनिया के कई देशों के आगे स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अपने हाथ फैलाने नहीं पड़ते। उन्होंने कहा पूरी दुनिया आज यह देख रही है कि देश के प्रधानमंत्री कोरोना संकट की इस घड़ी में स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाने पर अपना ध्यान फोकस करने की बजाय राजनीति का खेल खेलते रहे और सरकार की नाकामयाबी की बदौलत देश में करोना संक्रमण की स्थिति लगातार बेकाबू होती चली गई। 

राणा ने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्तासीन हुई है, तब से महंगाई और बेरोजगारी अपना तांडव दिखा रही है। पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी और फिर सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की बदौलत देश की आर्थिक स्थिति भी बद से बदतर होती गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा जब सत्ता से बाहर होती है तो महंगाई के विरोध में अर्धनग्न होकर सड़कों पर प्रदर्शन करने बैठ जाती है लेकिन भाजपा जब सत्ता में होती है तो विपक्ष के लोग जब जनहित के मुद्दे उठाते हैं तो उन्हें राष्ट्र विरोधी करार दे दिया जाता है। उन्होंने कहा आजादी के बाद यह पहली सरकार है जो हर मोर्चे पर तो नाकाम रही ही है, जनता को बीमार होने पर अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है देश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रही है और आए दिन छूट भैया नेताओं से लेकर बड़े नेताओं तक के हास्यास्पद बयान और दलीलें ही अखबारों में सुनने को मिलती है। उन्होंने कहा मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड चुनावी नतीजों से ही देखा जा सकता है।
 

Content Writer

prashant sharma