देश में सार्वजनिक क्षेत्रों को खत्म कर रही मोदी सरकार-शाद

Friday, Sep 03, 2021 - 05:02 PM (IST)

चम्बा (काकू): सी.पी.आई.एम. जिला कमेटी का छठा सम्मेलन चम्बा में आयोजित किया गया। इसमें जिला से 40 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्घाटन सी.पी.आई.एम. राज्य सचिव डॉ. ओंकार शाद ने किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के सार्वजनिक क्षेत्रों को खत्म कर रही है। पूरा देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है लोगों की क्रय शक्ति कम हुई है। बेरोजगारी पिछले 45 वर्षों में सबसे उपर है। सरकार के पास बेरोजगारी के समाधान के लिए कोई भी रास्ता नहीं है। देश में पूंजीपतियों को फायदा देने के लिए किसान मजदूर कानूनों को बदला जा रहा है। कोरोना महामारी में लोगों को स्वास्थ्य कि अव्यवस्था का शिकार होना पड़ा है।

इसमें लाखों लोगों ने अपनी जान गंवा दी । दूसरी लहर में हिमाचल प्रदेश में 2500 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, लेकिन सरकार निजीकरण को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में हालत बदतर ही रही है। डॉ. ओंकार ने कहा सरकार तुरंत कोरोना से प्रभावित लोग जो कर के दायरे से बाहर हैं उनके खाते में 7500 रुपया डाला जाए। साथ ही मनरेगा को बेहतरी से लागू किया जाए। सम्मेलन के समापन में जिला प्रभारी प्रेम गौतम ने कहा कि पार्टी जिला में शिक्षा स्वास्थ्य सुविधा, मनरेगा में रोजगार, एन.पी.एस., आउटसोर्स  के मुद्दे को उठाएगी तथा जिला में आंदोलन तैयार करेगी। सम्मेलन में 7 सदस्य कमेटी चुनी गई। इसमें नरेंद्र को दोबारा से पार्टी का सचिव चुना गया।

 

Content Writer

Kaku Chauhan