मोदी ने हिमाचल की जनता से किया विश्वासघात : नरेश चौहान

Thursday, May 18, 2017 - 01:53 AM (IST)

शिमला: केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल के लोगों से विश्वासघात किया है। लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने अपनी रैलियों में कहा था कि उन्हें हिमाचल से विशेष लगाव है और सत्ता में आने पर वे इस पहाड़ी प्रदेश के लिए बहुत कुछ करेंगे, लेकिन सत्ता पर काबिज होने के 3 साल बाद भी पी.एम. मोदी हिमाचल की जनता से किए एक भी वायदे को पूरा नहीं कर पाए हैं। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन नरेश चौहान ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में ये आरोप लगाए। 

पर्यटन और रेल विस्तार के सपने दिखाकर कुछ नहीं किया
उन्होंने कहा कि हिमाचल की आर्थिकी का मुख्य स्रोत सेब है, ऐसे में प्रधानमंत्री ने चुनाव के दौरान यहां के बागवानों को सब्जबाग दिखाए कि सेब की उपयोगिता बनाए रखने के लिए विदेशी सेब पर आयात शुल्क बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही पर्यटन और रेल विस्तार के भी सपने दिखाए थे लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने हिमाचल के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा नेता भी मंडी और शिमला की रैलियों में यहां के मुद्दे प्रधानमंत्री के समक्ष उठाने में नाकाम रहे।