कांग्रेस ने मोदी-अमित शाह को रंगा बिल्ला की जोड़ी कहकर खूब आग उगली, लगाए गभीर अारोप

Friday, May 18, 2018 - 04:48 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश): घुमारवी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक राजेश धर्माणी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यलय के साथ शहीद स्मारक मे धरणा प्रर्दशन किया। यह धरणा प्रर्दशन कर्नाटक में भाजपा के द्वारा लोकतंत्र की हत्या व अलोकतांत्रिक तरीके से सरकार बनाने के खिलाफ किया गया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा प्रधानमंत्री का पुतला फूंका व एसडीएम शशि पाल शर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया है। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने  राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, नरेंद्र मोदी को रंगा बिल्ला की जोड़ी कहकर खूब आग उगली।

नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया
उन्होंने सीधा सीधा दोनों पर आरोप लगाया कि पैसे के दम पर विधायकों को खरीदने का काम कर रहे हैं जो काली कमाई के पैसे है। स्मारक मे करीब एक घंटे के धरणा प्रर्दशन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया गया है। इसके बाद एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया है। पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि राज्य पाल के द्धारा अल्प मत वाली भाजपा को गैर तरीके से सरकार बनाने का न्योता दिया गया जो सीधी लोकतंत्र की हत्या है तथा तानाशाही है। ऐसे कृत्य कर भाजपा देश को बांटने का काम कर रही हैं। इस मौके पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष जागीर सिह मेहता ,गीता महाजन ,प्रकाश महाजन ,सतीश कुमार, रीता बंसल ,विनोद शीला ,श्याम शर्मा ,रजनीश मेहता ,राजीव कुमार, अरविंद कालीया ,सत पाल ,मनोहर लाल ,संजीव मल्होत्रा ,राजपाल सहित अन्य कई कांग्रेस के कार्यक्रता मौजूद थे ।

kirti