Watch Video : पुलिस ने ऐसे सुलझाया लाखों के मोबाइल चोरी का मामला, आरोपी गिरफ्तार

Friday, Jan 12, 2018 - 07:47 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर पुलिस ने लाखों रुपए के मोबाइल फोन चोरी मामले को सुलझाने में कामयबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के मोबाइल बरामद कर लिए हैं। जानकारी के अनुसार राजकुमार पुत्र भूषण कुमार निवासी सोलन 10 जनवरी को एक कंपनी के मोबाइल लेकर कांगड़ा जा रहा था तथा रात करीब सवा 12 बजे वह हमीरपुर बस स्टैंड के नजदीक एक होटल में ठहर गया। वीरवार सुबह जब वह होटल से चैकआऊट कर कार के पास पहुंचा तो कार की ड्राइवर साइड का पिछला शीशा टूटा हुआ पाया और कार की पिछली सीट पर रखी 34 पेटियों में से मोबाइल की 2 पेटियां गायब पाईं जिनमें 19 मोबाइल थे जिनकी कुल कीमत 4,10,533 रुपए थी। शिकायतकर्ता ने चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को उसी होटल से गिरफ्तार कर लिया, जहां शिकायतकर्ता रुका हुआ था।

चोरी के बाद भी होटल में ठहरा रहा आरोपी
इस घटना में हैरत की बात यह है कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद भी उसी होटल में ठहरा रहा तथा चोरी किए गए मोबाइलों को ठिकाने लगाने के लिए भटकता रहा।  शिकायतकर्ता को युवक पर शक हो गया और उसका यह शक यकीन में बदल गया जब वह मोबाइल ठिकाने लगाने के लिए भटकने लगा । इसका फायदा उठाकर पुलिस और विजीलैंस टीम ने आरोपी को मोबाइल ठिकाने लगाते हुए रंग हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने की है।