ऑनलाइन मंगवाया था मोबाइल, पार्सल खोलते ही माता ने दिए दर्शन

Wednesday, Nov 29, 2017 - 08:05 PM (IST)

चिंतपूर्णी: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी में भी ठगों ने अपने पांव पसारना शुरू कर दिए हैं। ऐसा ही कुछ बुधवार को देखने को मिला जहां एक दुकानदार ने मंगवाया मोबाइल और कुरियर पैक में निकली मूर्तियां। हरीश कालिया को कुछ सप्ताह पहले दिल्ली से फोन आया कि आपको कंपनी की एक स्कीम के अंतर्गत 15 हजार रुपए का मोबाइल 3550 रुपए के शुल्क पर मिल रहा है। नामी कंपनी का नाम और पैसे सुनकर उक्त दुकानदार ने आर्डर दे दिया और कुछ दिनों के बाद बुधवार को डाकघर में पैसे देकर उक्त दुकानदार ने मोबाइल बॉक्स ले लिया लेकिन जब इसे खोलकर देखा तो उक्त डिब्बे में 3 मूर्तियां निकलीं जिसमें एक लक्ष्मी, कछुआ और एक चरण जोड़ी देख दुकानदार हक्का-बक्का रह गया। दुकानदार ने इसकी शिकायत के लिए कंपनी के नंबर पर फोन किया तो कंपनी कारिंदों ने फोन नहीं उठाया। 

जिला में ये ठगी का पहला मामला नहीं
जिला में ठगी का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले जिला भर के कई लोग इस तरह की ठगी का शिकार हो चुके हैं जिसकी शिकायतें तो दर्जनों हुईं लेकिन अभी तक एक ठग भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है।इस संबंध में डी.एस.पी. अम्ब अजय राणा ने बताया कि इस बारे कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लोगों को भी जागरूक होना जरूरी है कि ऐसी फोन कॉल पर सामान न मंगवाएं।