चम्बा में जल्द कार्यशील होगी मोबाइल हैल्थ यूनिट : डी.सी.

Saturday, Dec 29, 2018 - 03:15 PM (IST)

चम्बा: मोबाइल हैल्थ यूनिट जिला में जल्द कार्यशील होगी ताकि विशेषकर जिला के दूरदराज के लोगों को इस मोबाइल हैल्थ यूनिट के जरिए स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। डी.सी. चम्बा हरिकेश मीणा ने शुक्रवार को मोबाइल हैल्थ यूनिट स्थापना से जुड़ी प्रगति की समीक्षा करने के बाद बताया कि इस मोबाइल हैल्थ यूनिट में डाक्टर समेत कुल 6 लोगों की टीम न केवल लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी बल्कि उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी देगी। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मोबाइल हैल्थ यूनिट के लिए वाहन की खरीद करने से जुड़ी औपचारिकताएं शुरू करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।

बेसिक टैस्ट करवाने की भी मिलेगी सुविधा

उन्होंने यह भी बताया कि इस यूनिट के जरिए लोगों को कुछ बेसिक टैस्ट करवाने की भी सहूलियत मिलेगी। मोबाइल हैल्थ यूनिट के संचालन में जिला रैडक्रॉस सोसायटी का भी सक्रिय सहयोग रहेगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वाई.डी. शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और रैडक्रॉस सोसायटी सचिव नीना सहगल भी मौजूद रहीं।

Vijay