मनरेगा को पारदर्शी बनाएगा मोबाइल एप

Tuesday, Jun 26, 2018 - 12:10 PM (IST)

धर्मशाला(जिनेश) : यदि आप अपनी ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेना चाहते हैं तो मनरेगा एप कारगर साबित होगा। इतना ही नहीं मनरेगा से जुड़ी किसी शिकायत को उक्त एप्प को मोबाइल में डाऊनलोड कर अपनी ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की निगरानी रख सकते हैं। इस एप पर क्लिक करते ही जी.पी.एस. ऑन हो जाएगा और जिस क्षेत्र में आप खड़े हैं, उस क्षेत्र में मनरेगा के अंतर्गत 20 मीटर से 5 किलोमीटर के दायरे में किए जा रहे विकास कार्यों का सारा डाटा आपके मोबाइल पर फोटो के साथ दिखाई देने लगेगा।

विशेषज्ञों की मानें तो भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के साथ विकास कार्यों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित हो रही है। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से करवाए गए कार्यों की जानकारी लेने के लिए अब दफ्तरों के चक्कर काटने से निजात मिल सकती है। इतना ही नहीं मनरेगा के अंतर्गत कराए गए कार्यों एवं किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी इस जन मनरेगा एप के माध्यम से मिल जाएगी। डी.आर.डी.ए. परियोजना अधिकारी मुनीष शर्मा ने बताया कि इस एप को गूगल प्ले स्टोर में जाकर हिन्दी में ‘जन मनरेगा’ एप लिख कर एप को डाऊनलोड करना होगा।

kirti