CITU के बैनर तले मांगों को लेकर कुल्लू में गरजे मनरेगा मजदूर, प्रदेश सरकार को भेजा ज्ञापन

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 02:53 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप)। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में हिमाचल प्रदर्शन भवन एवं सड़क निर्माण मजदूर यूनियन (सम्बन्धित सीटू) के बैनर तले मजदूरों के द्वारा धरने प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शन ढालपुर से होते हुए डीसी कार्यालय तक निकाला और डीसी के माध्यम से प्रदेश सरकार के समक्ष मजदूरों ने अपनी मांगों को भी रखा।

मजदूरों को संबोधित करते हुए सीटू के जिला महासचिव राजेश ठाकुर ने कहा कि श्रमिक कल्याण बोर्ड से जुड़े निर्माण व मनरेगा मजदूरों को पिछले तीन वर्षों से उनके अधिकारों से वंचित किया गया तथा उनको मिलने वाले लाभों में देरी व प्रक्रिया कठिन की जा रही है। जिससे हिमाचल में हजारों मज़दूरों में निराशा है। इसलिए यूनियन के जरिए प्रदेश सरकार को मांग पत्र भी भेजा गया हैं।

राजेश ठाकुर ने कहा कि मांग पत्र के माध्यम से मजदूरों ने सरकार से मांग रखी हैं कि पिछले चार वर्षों से रुकी हुई वित्तीय सहायता को शीघ्र जारी करें और पुराने आवेदनों पर लगाई जा रही आपतियों पर रोक लगाई जाए। इसके अलावा नवीनीकरण की प्रक्रिया को तेज किया जाए व 15 दिनों के अन्दर नवीनीकरण किया जाए। मजदूरों के पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल किया जाए तथा 15 दिन में पंजीकरण किया जाए। राजेश ठाकुर ने कहा कि  ई.के.वाई.सी. की प्रक्रिया में समय लग रहा है। इसलिए मजदूरों से वित्तीय सहायता के आवेदन बिना ई.के.वाई.सी. के लिए जाए और बीते दिनों सरकार के द्वारा बस किराया में की गई बढ़ोतरी को तुरंत वापिस लिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News