बेरोजगार हुए लोगों का डाटा तैयार होने तक मनरेगा को करें सुदृढ़ : अभिषेक

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 01:40 PM (IST)

हमीरपुर : भाजपा द्वारा बाहरी राज्यों से नौकरी व काम धंधे गंवाकर आए लोगों का डाटा तैयार करने के उपायुक्तों को निर्देश देने के निर्णय वाली बात अच्छी है। यह कांग्रेस की ही सोच थी, जिसे उन्होंने अपनाया, लेकिन अब मनरेगा को सुदृढ़ कर 100 दिन के बदले 200 दिन का रोजगार दें व मनरेगा में मेहनताना भी बढ़ाएं तो और इसे बेहतर कुछ नहीं होगा। यह बात प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता मांग कर रहे थे कि दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों का डाटा तैयार कर उनके रोजगार की दिशा में काम करना चाहिए। उस समय भाजपा के नेता कांग्रेसी नेताओं का मजाक भी उठा रहे थे लेकिन यह भी अच्छी बात है कि देर आए, दुरुस्त आए। 

इस समय बाहरी राज्यों से आए अधिकतर युवा व अन्य लोग मनरेगा में ही काम कर रहे हैं। वैसे भी प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए केंद्र सरकार से मिलने की बात कर रही है तो अब प्रदेश सरकार को चाहिए कि उन बेरोजगार हुए लोगों के लिए मनरेगा को सुदृढ़ किया जाए, ताकि वे अपने परिवार को पालन-पोषण कर सकें। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार से भी इस मुद्दे की पैरवी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार ने ही मनरेगा को लाकर गरीब वर्ग को ऊपर उठाने की सोच को धरातल पर साकार किया था, अब अगर वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार इस योजना को और ज्यादा मजबूत करने की दिशा में काम करेगी तो उससे बेहतर कोई काम नहीं होगा, क्योंकि बाहरी राज्यों से आए लोगों का डाटा एकत्रित कर उन्हें घर-द्वार पर स्वरोजगार देने के लिए मनरेगा योजना ही सबसे बढिय़ा विकल्प है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News