मंडी में विधायक ले रहे थे बैठक, तभी शुरू हो गई मारपीट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 11:10 AM (IST)

मंडी : हिमाचल के मंडी जिले में भाजपा विधायक पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक ले रहे थे। इसी दौरान बैठक में हंगामा हो गया और फिर यह हंगामा मारपीट में बदल गया। बैठक में मौजूद लोगों ने हंगामें को खत्म करने की कोशिश की, परंतु मारपीट चलती रही और फिर आखिरकार बैठक समाप्त हो गई। मामला मंडी जिले के सुंदरनगर के विकासखंड बल्ह की दसेहड़ा पंचायत का है। यहां भाजपा विधायक इंद्र सिंह गांधी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक के दौरान ही पंचायत के वर्तमान उपप्रधान और पूर्व उपप्रधान के बीच किसी बात को लेकर आपस में बहस शुरू हो गई। इसके बाद पंचायत के वर्तमान उपप्रधान ने पूर्व उपप्रधान को पीटना शुरू कर दिया। बैठक में मौजूद लोगों ने दोनों को रोकने की कोशिश की, परंतु उपप्रधान पूर्व उपप्रधान को पीटता रहा। 

विधायक गांधी भी दोनों को रोकने की काफी कोशिश करते रहे, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना को मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया। घटना के कुछ ही देर बाद लोगों ने विधायक इंद्र सिंह गांधी के खिलाफ नारे भी लगाए। वहीं घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होता जा रहा है। दोनों के बीच किस बात को लेकर बहस बाजी हुई इस बात का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News