अटल टनल से बढ़ा है प्रदेश का गौरव, विपक्ष न करे राजनीति : विशाल नैहरिया

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 04:33 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि अटल टनल बनने से प्रदेश का गौरव बढ़ा है और विपक्ष को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। यहां जारी बयान में विधायक ने कहा कि अटल टनल से आने वाले समय में हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अटल सुरंग से मनाली और केलंग के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा का समय भी 4 से 5 घंटे कम हो जाएगा। लाहौल के किसानों को हॉप्स, आलू तथा मटर की पैदावार के उचित दाम मिल पाएंगे और समय से इन क्षेत्रों की सब्जियां बाजार में उपलब्ध हो पाएंगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों को आवागमन के बेहतर विकल्प प्रदान करने की मांग हमेशा उठती रही है, राज्य में भाजपा सरकार ने इस महत्वपूर्ण योजना को मूर्तरूप देने के लिए हरसंभव सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में अब स्थिति बदल रही है। अधोसंरचना विकास, पर्यटन तथा रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रयास किए गए हैं।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों की जरूरतों और हितों का ध्यान रखना जयराम सरकार की प्राथमिकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News