Kangra: विधायक संजय रत्न ने बजट को बताया ऐतिहासिक, बोले-धार्मिक पर्यटन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 12:48 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के वर्ष 2025-26 के बजट में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किए हैं। इस बजट में विशेष रूप से माता श्री ज्वालामुखी मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह राशि धार्मिक पर्यटन को सुदृढ़ करने और देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद करेगी।
ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश के हर वर्ग को राहत देने वाला है। खासतौर पर युवाओं, मजदूरों, कर्मचारियों, किसानों और बागवानों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया है। हिमाचल का बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों में आता है और वहां के लोगों की आय बढ़ाने के लिए इस बजट में कई योजनाओं को शामिल किया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित होंगे और लोगों की आमदनी में वृद्धि होगी।
विधायक ने कहा कि बजट में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए भी धनराशि का प्रावधान किया गया है। इनमें पेयजल ट्रीटमैंट प्लांट के लिए करोड़ों रुपए की राशि और मझीन एवं ठेहड़ा में बिजली सुधार हेतु 33 केवी के दो सब-स्टेशन के लिए बजट आबंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट से हिमाचल प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों और धार्मिक पर्यटन को सशक्त बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here