विधायक की सरकार को चेतावनी, बोले-सितम्बर तक नहीं हुआ तो खुद करूंगा CU का शिलान्यास

Saturday, Aug 04, 2018 - 07:56 PM (IST)

देहरा: देहरा के विधायक होशियार सिंह ने गत लगभग 10 वर्षों से आश्वासनों के पालने में झूल रहे जिला कांगड़ा के लिए प्रस्तावित केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिलान्यास को लेकर राज्य सरकार को सचेत करते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार सितम्बर माह के अंत तक देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय का नींव पत्थर रखने में विफल रहती है तो वह खुद क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर इसका शिलान्यास कर देंगे। विधायक देहरा में असहाय परिवारों को सहायता राशि के चैक वितरित करने के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने ऐलान किया कि वह सी.यू. के नाम दर्ज हुई जमीन पर विधायक निधि से 10 लाख रुपए की राशि का प्रावधान कर कमरे तैयार करवाएंगे ताकि वहां पर सी.यू. की कक्षाएं शुरू की जा सकें।

लोगों में राजनीतिक दलों के खिलाफ बढ़ा रोष
उन्होंने कहा कि सी.यू. के निर्माण में लगातार हो रहे विलम्ब से देहरा क्षेत्र के लोगों में राजनीतिक दलों के खिलाफ काफी रोष है। उन्होंने इस मामले को विधानसभा में भी उठाया था और अब आगामी मानसून सत्र के दौरान भी वह देहरा में सी.यू्. के शिलान्यास के मामले को सदन के पटल पर रखेंगे ताकि वर्षों से सी.यू. के निर्माण की आस लगाए बैठे क्षेत्र के लोगों को न्याय मिल सके। विधायक ने इससे पूर्व 27 निर्धन परिवारों के घर पहुंच कर उन्हें एक लाख 90 हजार की सहायता राशि के चैक वितरित किए।

Vijay