सुजानपुर की पंचायतों में विधायक राणा बांट रहे हैं मास्क व सेनेटाइजर

Friday, May 29, 2020 - 06:16 PM (IST)

सुजानपुर : सुजानपुर में लोगों की रोग प्रतिरोधी क्षमता को विकसित करने के लिए अब विधायक राजेंद्र राणा ने सेनेटाइजर मास्क के साथ फ्रूट-जूस व ताजे फल बांटने का क्रम शुरू किया है। यह जानकारी टौणीदेवी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुशील पठानिया ने दी है। पठानिया ने कहा कि राणा ने अपने सेवा संकल्प क्रम को निरंतर जारी रखते हुए 29 मई शुक्रवार को ग्राम पंचायत नारसीं, सिकांदर, बारी, पटनौण आदि ग्राम पंचायतों के दर्जनों गांवों का दौरा करते हुए फ्रूट-जूस व ताजे फलों के साथ लोगों को सेनेटाइजर व मास्क बांटे।

उन्होंने कहा कि जनता की सेहत से बढ़कर और कुछ नहीं है, इसलिए कोरोना महामारी में लोगों की सेहत का ध्यान रखना उनका मौलिक दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि लोग फिजिकल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करें। इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा व सुजानपुर कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश भी मौजूद रहे।
 

Edited By

prashant sharma