सराहकड़ में खुला शेयर मार्केट का कार्यालय, विधायक राणा ने किया शुभारंभ

Sunday, Jan 24, 2021 - 03:32 PM (IST)

हमीरपुर : रविवार को एमवीएल कंपनी द्वारा न्यू मार्केट सराहकड़ में शेयर मार्केट कार्यालय की शुरुआत की, जिसका शुभारंभ सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने रिबन काटकर किया। विधायक राजेंद्र राणा ने इस मौके पर कहा कि शेयर मार्केट का कार्यालय खुलने से जहां ग्रामीण क्षेत्र की जनता को इससे संबंधित सुविधा घर-द्वार पर मिलेगी, वहीं स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। 

कंपनी प्रबंधन की ये पहल सराहनीय है। कंपनी के डायरेक्टर सुनीत लाल ने बताया कि कंपनी द्वारा इसकी शुरुआत काफी पहले की जानी थी, लेकिन लीज लाइन की वजह से इस कार्य की शुरुआत करने में थोड़ी देरी हुई है। उन्होंने बताया कि पहले इनका कारोबार दिल्ली में था और अब हिमाचल में इसका शुभारंभ किया है। उन्होंने बताया कि ऑफिस की शुरूआत कर 50 लोगों को रोजगार मिला है और वर्ष 2022 तक हमारा लक्ष्य 1,000 लोगों को रोजगार देने का है। इस दौरान निधि लाल, विजय चौहान, राजिंदर सिंह, उपप्रधान दलजीत, सिंह, पूर्व उपप्रधान राकेश कुमार, राजीव कुमार, डॉ. कुलदीप सिंह, पूर्व बीडीसी कृष्ण, जिला परिषद सदस्य आशा देवी व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।
 

prashant sharma