रामलाल ठाकुर ने साधा निशाना, बोले-कोल डैम को भी बेचने की तैयारी में सरकार

Saturday, Jul 31, 2021 - 11:14 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं श्री नयनादेवी के विधायक राम लाल ठाकुर ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में हर चीज गिरवी रखी जा रही है या फि र उसे निजी हाथों में बेचने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा है कि मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पावर सैक्टर को घाटे से उबारने के लिए करीब 70 हजार करोड़ की आवश्यकता है। इसके मद्देनजर केंद्र की भाजपा सरकार एनटीपीसी को 15000 करोड़ और एनएचपीसी के यूनिटों को 40 हजार करोड़ रुपए में बेचने की योजना बना डाली है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो बिलासपुर में बना कोल डैम भी बिकने की कगार पर खड़ा हो चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार के अंदरखाते कोल बांध परियोजना को बेचने की तैयारी चल रही है जो जिले के साथ बहुत बड़ा धोखा होगा।

Content Writer

Vijay