विधायक रामलाल ठाकुर ने साधा निशाना, बोले-कन्फ्यूजन में चल रही प्रदेश सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 11:51 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार पिछले 3 वर्षों से कन्फ्यूजन में ही चल रही है। प्रदेश सरकार खुद ही अपने फैसलों पर रोलबैक करती रहती है। राम लाल ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना काल में सभी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का फैसला गलत था और उन्होंने शुरू में ही इस फैसले का विरोध किया था लेकिन अब जब शैक्षणिक संस्थानों में कोविड-19 के केस बढ़े, तब प्रदेश सरकार को होश आया। अगर ऐसे में कोई क्षति हो जाती है तो क्या प्रदेश सरकार उसकी जिम्मेदारी लेती।

उन्होंने कहा कि जब वे प्रदेश के मुख्यमंत्री को सुझाव देते हैं तो उनको उनके सुझाव ठीक नहीं लगते परंतु बाद में फैसलों को रोलबैक करना मुख्यमंत्री को अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक तक 87 विद्यार्थी और 215 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं तो उनके स्वास्थ्य की देखभाल की जिम्मेदारी भी प्रदेश सरकार की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News