रामलाल ठाकुर ने साधा निशाना, बोले-भाजपा सरकार चंद दिनों की मेहमान

punjabkesari.in Sunday, Mar 14, 2021 - 09:17 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): पूर्व मंत्री व श्रीनयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने रविवार को ग्राम पंचायत टरवाड़ में नए चुने गए पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार चंद दिनों की मेहमान रह गई है और जैसे ही दिसम्बर, 2022 आएगा प्रदेश में सरकार में बदलाव होगा और कांग्रेस की सरकार बनेगी, ऐसे में चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत स्तर पर किसी भी तरह से धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने ने कहा कि पिछली पंचायत समितियों को न तो प्रदेश सरकार ने और न ही केंद्र की सरकार ने विकासात्मक कार्यों के लिए कोई भी बजट दिया। सिर्फ  पंचायती राज चुनावों से चंद महीने पहले हिमाचल प्रदेश में पंचायत समितियों को न के बराबर बजट की व्यवस्था की गई थी, जिसका कोई अर्थ नहीं रह जाता और जिसके कारण पंचायत समितियों के प्रतिनिधियों में भी रोष था।

उन्होंने ने कहा पंचायत और अन्य लोकल निकाय हमारे समाज में विकासात्मक कार्यों की रीढ़ होते हैं तो ऐसे में इनका सुदृढ़ होना अति आवश्यक है। जब तक पंचायतों, जिला परिषद व पंचायत समितियों को व्यवस्थित व सुदृढ़ नहीं बनाया जाएगा तब तक सर्वांगीण विकास की अवधारणा पूरी नहीं हो सकती। इस मौके पर ग्राम पंचायत के टरवाड़ के उपप्रधान रणजीत ठाकुर, गुरदयाल सिंह, अमरजीत कौर व ग्राम पंचायत मैथी के उपप्रधान श्याम लाल चौधरी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News