प्रदेश में बढ़ रही महंगाई को लेकर विधायक रामलाल ठाकुर ने घेरी सरकार

Tuesday, Feb 23, 2021 - 05:42 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक रामलाल ठाकुर ने बिलासपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश में बढ़ रही महंगाई व पैट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कोविड-19 महामारी के समय कितना पैसा केंद्र सरकार से आया, कितना पैसा प्रदेश सरकार ने इकट्ठा किया और पूरे जिला में कितना खर्च हुआ है, कितने वैंटिलेटर आए, ‌इन सब की डिटेल्स मांगी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 26 तारीख से जो विधानसभा बजट सत्र शुरू हो रहा है, उस दौरान किसानों के मुद्दे और महंगाई के मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि जब देश में कांग्रेस की यूपीए सरकार थी तो उस समय डीजल का रेट 65 रुपए लीटर था और बिजली पर 5 पैसे की यूनिट की बढ़ौतरी की गई थी तो उस समय भाजपा के नेता भारी हंगामा करते थे लेकिन आज डीजल की कीमत 100 रुपए के करीब पहुंच चुकी है और बिजली के रेट भी आसमान को छू रहे हैं तो अब भाजपा ने चुप्पी क्यों साधी है जबकि वह सत्ता में है।

Content Writer

Vijay