चिट्टे के खात्मे को राजनीति से ऊपर उठकर करना होगा काम : रामलाल ठाकुर

Sunday, Feb 09, 2020 - 08:15 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): श्रीनयनादेवी विधानसभा के विधायक रामलाल ठाकुर ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र की री पंचायत के छाम्ब भुजाण में डेढ़ लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ बिलासपुर जिला परिषद के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बंगा, पंचायत उपप्रधान मदन लाल शर्मा,पूर्व प्रधान सुरेंद्रा कुमारी सहित कई अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान गुरु रविदास जयंती भी मनाई गई। विधायक ने लोगों को गुरु रविदास जयंती की बधाई देते हुए कहा कि एक साल में उन्होंने अपनी विधायक निधि से ग्राम पंचायत री में विभिन्न विकास कार्यों के लिए करीब 8 लाख रुपए की राशि दी है।

इस मौक पर उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा वर्ग चिट्टे जैसे जानलेवा नशों की गिरफ्त में आ चुका है जिसका उन्मूलन आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नशे के उन्मूलन के लिए मल्टीपल नशा मुक्ति केंद्र खोलने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सब को राजनीति से ऊपर उठकर चिट्टे जैसे जानलेवा नशे को मिटाने में आगे आना होगा।

Vijay