ओवैसी और सुखबीर बादल के बयान पर धवाला का पलटवार, जानिए क्या कहा

Saturday, Aug 10, 2019 - 10:04 PM (IST)

ज्वाली (दौलत चौहान): हिमाचल राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने जम्मू-कश्मीर से अनुछेद 370 व अनुछेद 35ए हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है, साथ ही हिमाचल में अनुच्छेद 118 के प्रावधानों को लेकर ओवैसी और सुखबीर सिंह बादल को भी घेरा। उन्होंने कहा कि हम हिमाचल प्रदेश के हितों की रक्षा में जान लगा देंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब व अन्य प्रदेशों में बड़े-बड़े अमीर लोग बैठे होंगे लेकिन अनुछेद 118 के तहत उनको हिमाचल प्रदेश में जमीन खरीदने की कोई परमिशन नहीं देगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कड़ा फैसला लिया है कि हम हिमाचल प्रदेश के लोगों व हितों की रक्षा करेंगे व हिमाचल प्रदेश की भूमि नहीं बेचने देंगे।

कुछ करना चाहते हैं तो जम्मू-कश्मीर जाएं औवेसी और बादल

वहीं ओवैसी और सुखबीर सिंह बादल के बयान पर पलटवार करते हुए धवाला ने कहा कि अगर ये लोग कुछ करना चाहते हैं तो जम्मू-कश्मीर जाएं। उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में नियमों के तहत ही इंडस्ट्री लगाने के लिए जमीन मिलेगी। उन्होंने कहा ये लोग जिस आधार पर कह रहे हैं कि अनुछेद 370 और अनुछेद 35ए हटने से जम्मू-कश्मीर के लोगों को आजादी मिली है। वहां लोगों को नौकरी करने का, जमीन खरीदने का और न ही वोट डालने का अधिकार था लेकिन हिमाचल प्रदेश में ऐसा नहीं है। ये लोग अनुछेद 370 और अनुछेद 35ए की तुलना अनुछेद 118 से न करें।

Vijay