MLA राम लाल ठाकुर ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या बोले

Saturday, Aug 18, 2018 - 10:28 PM (IST)

स्वारघाट: श्रीनयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र में भारी बरसात के कारण हुए नुक्सान का जायजा लेने के लिए कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं जा रहा है, फलस्वरूप क्षेत्र की अनेक सड़कें आज भी बंद हैं, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह बात श्रीनयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम लाल ठाकुर ने स्वारघाट में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सबसे खराब हालत स्वाहण-कटीरड-पंगवाणा संपर्क  सड़क मार्ग की है, जिस पर लगभग 76 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस सड़क को बनाने के लिए विभाग ने सारे नियम ताक पर रख दिए हैं लेकिन फिर भी लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है और आलम यह हो चुका है कि इस क्षेत्र के लोग आज भी काले पानी की सजा काटने पर मजबूर हैं।

पिछले 2 वर्ष से बंद पड़ा है कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का काम
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार राष्ट्रीय उच्च मार्गों के निर्माण के लिए 60 हजार करोड़ रुपए स्वीकृत होने की बातें करते फिर रहे हैं लेकिन केंद्र व प्रदेश सरकार का ध्यान क्या कभी निर्माणाधीन कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन की तरफ  गया है, जिसका निर्माण कार्य लगभग पिछले 2 वर्ष से बंद पड़ा है। उन्होंने कहा कि स्वाहण-कटीरड-पंगवाना सड़क से लाभान्वित होने वाले लोगों ने सड़क ठीक करने के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है और यदि 7 दिनों के भीतर सड़क को ठीक नहीं किया जाता तो लोगों के साथ मिलकर राष्ट्रीय उच्च मार्ग के कैंचीमोड़ में चक्का जाम किया जाएगा।

Vijay